इंडिगो की आज 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, यात्री हुए परेशान

Delhi: मुंबई-दिल्ली समेत देश के कई हवाई अड्डों पर शुक्रवार सुबह भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन का संकट और गहरा गया. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने 400 से भी ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कर दीं है. जिससे सैकड़ों यात्री घंटों से टर्मिनल पर फंसे हैं. किसी की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई, तो कोई अपने बच्चे के स्कूल प्रोग्राम से चूक गया. हालात यह हैं कि इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस ने टिकटों के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं. जो टिकट 5-6 हजार में मिल रहा था, वह अब 30-40 हजार रुपये तक पहुंच चुका है.

DGCA के नए नियम, जिससे इंडिगो में स्टाफ क्राइसिस हुई

DGCA ने 1 नवंबर से पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. इसे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नाम दिया गया है. इन्हें दो चरणों में लागू किया गया. पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ.

वहीं 1 नवंबर से दूसरा चरण लागू हुआ. नए नियमों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है. इस कारण एयरलाइन कंपनियों के पास पायलटों और क्रू मेंबर्स की अचानक कमी पड़ गई है. DGCA ने बताया कि नवंबर में इंडिगो की कुल 1,232 उड़ानें कैंसिल की गईं, जिनमें FDTL नियमों के कारण 755 उड़ानें शामिल हैं.​​​​​​

नए नियम क्या हैं ?
  1. सभी एयरलाइन कर्मचारियों के लिए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू हो गए हैं. 
  2. अब पायलटों को हफ्ते में 48 घंटे लगातार आराम करना होगा, जबकि पहले 36 घंटे था.
  3. रात 1 बजे से 5 बजे के बीच की लैंडिंग की संख्या सिर्फ दो ही हो सकती है, पहले छह तक की इजाजत थी. 
  4. लगातार दो रातों के लिए पायलट की ड्यूटी अब सीमित कर दी गई है, जबकि पहले कोई रोक नहीं थी. 
देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर क्या हालात?

मुंबई एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर 2025 को डिपार्चर की 53 और अराइवल की 51, यानी कुल 104 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर को अराइवल की 52 और डिपार्चर की 50 फ्लाइट्स रद्द हुईं.
हैदराबाद एयरपोर्ट पर अराइवल की 43 और डिपार्चर की 49 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
पुणे एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 16 अराइवल और 16 डिपार्चर फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
थिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 4 दिसंबर को इंडिगो की 5 आगमन और 5 प्रस्थान उड़ानें देरी से पहुंचीं, जबकि 5 दिसंबर को अब तक 3-3 उड़ानें लेट हैं और इसी दिन 2 आगमन व 2 प्रस्थान उड़ानें रद्द हुई हैं.

इसे भी पढ़ें:-महाराष्ट्र में 10वीं की परीक्षा से पहले बड़ा आंदोलन, 25 हजार स्कूल बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *