UP News: देशभर में कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार पड़ रही है, घने कोहरे के चलते कई जगहों से दुर्घटनाओं की खबरें भी रोजाना आ रही हैं. अब इटावा नेशनल हाईवे पर इसी के चलते एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रक चालक जिंदा जल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद एक ट्रक ने तुरंत आग पकड़ ली और ड्राइवर को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला.
‘टक्कर के बाद जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई‘
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के अहलानाबाद से जिप्सम लेकर वाराणसी जा रहा एक ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया था. कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी और इसी बीच आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे टक्कर हो गई. टक्कर के बाद जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई और तेजी से फैलकर केबिन तक पहुंच गई. ड्राइवर केबिन में ही फंस गया और आग की लपटों में घिरकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने आग की लपटें देखी और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी.
केबिन से बरामद हुआ ड्राइवर का जला हुआ शव
सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जल चुका था और ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. आग बुझने के बाद पुलिस ने जले हुए कैबिन से ड्राइवर का जला हुआ शव बरामद किया. पीछे चल रहे दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में की.
यूपी मे हो रहे लगातार हादसे
चंदौली में तेज रफ्तार ट्रक चाय दुकान में घुसा: प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे वह अपने दुकान पर चाय बना रहा था, तभी कोयला लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया. इससे अफरातफरी मच गई. घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान बलिया जिले के बतसरी गांव निवासी ट्रक चालक शैलेंद्र यादव व मनियार गांव निवासी धनंजय सिंह के रूप में हुई. इसके अलावा एक अन्य शैलेंद्र की हालत गंभीर है. सभी सड़क किनारे बने चाय की दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे.
लखनऊ में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा: लखनऊ पुलिस के मुताबिक, बंथरा गांव निवासी राजेश कनौजिया (35) पिकअप लोडर वाहन चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. बुधवार रात करीब 10 बजे राजेश सरोजनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी पिकअप खड़ी कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बंथरा थाने से कुछ दूर पहले अपना धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही राजेश बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा. उसके नीचे गिरते ही वाहन उसे कुचल कर फरार हो गया. बंथरा थाना प्रभारी राजेश सिंह राणा ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे एक्सीडेंट करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.
हमीरपुर सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत: हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गया. मृतकों की पहचान गुजरात के जिला आनंद (लामपवेल) निवासी गीता (57) पत्नी जगदीश भाई और जिला खेड़ा (महुदा) निवासी दिव्या वेन (52) के रूप में हुई है. हादसे में मृतका गीता का बेटा सचिन (34) भी घायल हो गया है.
इसे भी पढ़ें:-पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, यूपी-बिहार में ठंड से बढ़ी कंपकपी