यूपी में ठंड से मिली राहत, 2 दिन बाद फिर गिरेगा पारा, जानें अपने शहर का हाल

Weather news: यूपी में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बीते दो दिनों से लगातार धूप खिल रही है. जिसके कारण कई जिलों के न्यूनतम तापमान में अब बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह जिन जिलों का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, वहां पारे में उछाल आया है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है. जिसके बाद ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यह भी अनुमान है कि ठंड में आई कमी एक-दो दिन से ज्यादा नहीं रहेगी. तापमान में फिर से गिरावट आएगी.

यूपी में शीतलहर जैसे हालात

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद हवा का रुख फिर से उत्तरी पछुआ हो जाएगा. पश्चिमी यूपी में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं. हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन शाम से लेकर रात तक कड़ाके की ठंड रहेगी. तराई में सुबह कोहरे का असर दिखेगा.

दो दिन घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में 12 से 14 जनवरी तक के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मेरठ, मुज्जफरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर, बस्ती आदि शहरों में कोहरा छा सकता है. वहीं ठंडी हवाएं चल सकती हैं. 12 जनवरी को तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा, लेकिन 13 जनवरी से तापमान में गिरावट आने से एक बार फिर ठंड बढ़ेगी.

कई राज्यों में तापमान 5 डिग्री से कम

पहाड़ों पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर, पंजाब व राजस्थान समेत कई राज्यों में ज्यादातर जगहों पर सुबह का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में 2013 के बाद सबसे कम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है. राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और असम समेत आठ राज्यों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. राजस्थान के प्रतापगढ़ में माइनस 2 डिग्री और बाड़मेर में माइनस 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पंजाब में 1.6 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे ठंडा रहा. अमृतसर में भी कोल्ड डे की स्थिति रही. हरियाणा में 2.2 डिग्री के साथ हिसार सबसे ठंडा रहा. नारनौल में 3 डिग्री, फरीदाबाद में 4.2 और रोहतक में 4 डिग्री पर पारा रहा. 

इसे भी पढे़ं:-Petrol Diesel Price: सोमवार को जारी हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *