Punjab: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ 72 घंटों का ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू किया है. डीजीपी गौरव यादव ने चंडीगढ़ में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आज यानी 20 जनवरी से पुलिस की 2 हजार फील्ड टीमें ग्राउंड में उतारी गई हैं. ये टीमें पूरे राज्य में गैंगस्टरों, उनके साथियों और उनके परिवार के सदस्यों की गतिविधियों की जांच कर रही हैं.
अबतक इतनी हो चुकी है गिरफ्तारी
डीजीपी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत अभी तक 31 527 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. 42 हजार 251 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. डीजीपी ने कहा कि यह वार ऑन गैंगस्टर है अब किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. इन गैंगस्टरों का साथ देने वाले भी सावधान हो जाएं. वहीं अवैध रूप से पासपोर्ट बनाने वाले ट्रैवल एजेंटों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.
गैंगस्टरों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
डीजीपी ने बताया कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों को वापस लाने के लिए एक खास सेल बनाई गई है, जिसकी अगुवाई आईजी रैंक के अधिकारी आशीष चौधरी कर रहे हैं. इस सेल में स्टेट और सेंट्रल एजेंसियों के अफसर मिलकर काम करेंगे. अभी तक 23 गैंगस्टरों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुके हैं या प्रक्रिया में हैं और बाकी 37 गैंगस्टरों के दस्तावेज पूरे कर अगले तीन महीनों में उनके खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाएंगे.
सूचना देने के लिए हेल्पलाइन
गैंगस्टरों से जुड़ी जानकारी देने के लिए पंजाब पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 जारी किया है. साथ ही राज्य सरकार ने क्रिमिनल और एनडीपीएस एक्ट से जुड़ी सूचनाओं के लिए 10 करोड़ रुपये का इनाम फंड मंजूर किया है. डीजीपी ने कहा कि युवाओं के पास यह आखिरी मौका है कि वे मुख्यधारा में लौट आएं, इसके बाद अपराध में शामिल पाए जाने पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-बीयर, वोदका या व्हिस्की किसमें ज्यादा होता है अल्कोहल? जानें