नोएडा प्राधिकरण के नए CEO बने आईएएस कृष्णा करुणेश, गोरखपुर के रह चुके हैं DM

UP News: नोएडा प्राधिकरण में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी कृष्ण करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। उन्होंने लोकेश एम की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है.  कृष्णा करुणेश इससे पहले नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर कार्यरत थे.

नोएडा प्राधिकरण के नए CEO

बता दें कि सेक्टर 150 में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में लोकेश एम को सीईओ के पद से हटा दिया गया था। इसे लेकर सिस्टम की लापरवाही, जवाबदेही और अधिकारियों की भूमिका को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए. इसे लेकर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया. अब लोकेश एम की जगह पर अब कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नयुक्त किया गया है। कृष्णा करुणेश गाजियाबाद के सीडीओ और वीसी भी रह चुके हैं।

कौन है आईएएस कृष्णा करुणेश

कृष्णा करुणेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. आईएएस कृष्णा करुणेश ने एमए किया है और उनके पास एलएलबी की भी डिग्री है. कृष्णा करुणेश की गिनती यूपी के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी में की जाती है. वह गाजियाबाद जिले में एसडीएम और सीडीओ के पद पर भी रह चुके हैं. इसके साथ ही वह अलावा वह हापुड़ व बलरामपुर जिले में भी जिलाधिकारिक रह चुके हैं. वहीं कुशीनगर जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी रह चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें:-ग्रीन एनर्जी की दिशा में योगी सरकार की नई पहल, औरैया बना आवासीय सौर ऊर्जा की मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *