Funny Jokes: हंसना-मुस्कुराना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि हंसने से हमारे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते है. इसके अलावा, हंसते मुस्कुराते रहने से कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न हो उसका हल आसानी से मिल जाता है. आज कल की भागमभाग जिंदगी में मानसिक तनाव से बचने के लिए हंसना बेहद ही आवश्यक है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
Funny Jokes: आज के मजेदार जोक्स
एक मेकअप करती हुई लड़की की स्कूटी भैंस से टकरा गई…
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई.
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है.
मैकेनिक- मैडम इंजन में दिक्कत है और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहें
लड़की- अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं.
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़।
इसे भी पढ़े:-Funny Jokes: हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट जब जानेगें की क्या हुआ, जब डॉक्टर के पास पहुंचा गप्पू
मास्टर जी- सांप की दुम पर पैर रखना इस मुहावरे का अर्थ बताओ.
छात्र- पत्नी को मायके जाने से रोकना.
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं.
इसे भी पढ़े:-Funny Jokes: चिंटू अपने मैरिज सर्टिफिकेट को देख रहा था, फिर जो हुआ उसे जान नहीं रूकेगी हंसी
पिता- पढ़ ले नालायक, तूने कभी अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है.
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं.
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?
बेटा- फेसबुक.
इसे भी पढ़े:-funny jokes: पढ़े आज के मजेदार जोक्स, हंसते हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी रही?
सहेली- अरे क्या बताऊं यार?
रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे और
गाड़ी चलने लगी और वह स्टेशन पर ही रह गए.
पत्नी (सहेली से)- तुम्हारी पीड़ा में समझ सकती हूं.
तुम्हें इस लंबे सफर में प्यासा ही रहना पड़ा.
इसे भी पढ़े:-Funny Jokes: लड़का- मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता, वजह जान नहीं रूकेगी आपकी हंसी
शादी के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी.
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा-
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें.
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें.
इसे भी पढ़े:- Funny Jokes: एक बार संता ने बहुत कठोर तपस्या की…, फिर जो हुआ जानकर रोक नहीं पाएंगे हंसी