Varanasi: आज गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर रहने वाले है. इस दौरान वो 13 मई को होने वाले पीएम मोदी के रोड शो के तैयारियों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की तैयारियों को लेकर होने वाली बैठक नदेसर के एक निजी होटल में होगी. जिसमें पीएम मोदी के रोड शो से लेकर नामाकंन तक के विषयों पर चर्चा की जाएगा.
Varanasi: गंगा आरती में हो सकते है शामिल
दरअसल, शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे केंद्रीय मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी की दश्वामेध घाट पर गंगा आरती और ड्रोन शो कार्यक्रम में शामिल होने की भी संभावना है. दरअसल, प्रधानमंत्री के रोड शो का मार्ग लगभग तय हो गया है. हालांकि अभी प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगनी है. इन्हीं तैयारियों को लेकर शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं.
Varanasi: पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को तीसरी बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे, लेकिन इससे पहले 13 मई को उनका 5 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा. इस दौरान वो लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर अस्सी के रास्ते से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी,गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर से मंदिर तक पहुंचेंगे. जहां बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.
इसे भी पढ़े:- Lok Sabha Elections : आज थम जाएगा चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार, 13 मई को होगा मतदान