funny jokes: आज के भागदौड़ से भरी लाइफ में लोगों ने खुद को इतना व्यस्त कर लिया है, कि वो हंसना ही भूल गए है, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो हंसना हमारे सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है इसके साथ ही हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो देर किस बात की चलिए उन्हें (funny jokes) पढ़ते है.
funny jokes: आज के मजेदार जोक्स
अध्यापक ने कक्षा में पूछा- सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
सिर्फ पप्पू ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक- शाब्बास बेटा, बताओ?
पप्पू- सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near)
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)
पत्नी- आज नए साल पर मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही गर्मी गायब
पति- तुमने ऐसा क्या बना दिया?
पत्नी- नवरत्न तेल के पकौड़े!
संता अपने दोस्त से- नया साल शुरू होने वाला है,कोई गलती, गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो टेंशन मत लो…
बंता- अच्छा ऐसा है क्या?
संता- हां माफी मांग लो, मैं आज अच्छे मूड में हूं
पप्पू- गलती से भी 31 दिसंबर 2023 की रात 11:59 PM पर वाशरूम मत जाना.
गप्पू- क्यों…
पप्पू- क्योंकि सीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे…
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था…
सास- दामाद जी, कब वापस जा रहे हो?
दामाद- क्यों?
सास- बहुत दिन हो गए…
दामाद- आपकी बेटी तो दस-दस महीने मेरे यहां रह रही है, मैंने तो जाने को नहीं बोला…
सास- दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है न…
दामाद- और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं?
टीचर- अच्छा बच्चों बताओ, ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट- गुरुजी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा..मगर ड्राइवर सो गया तो सबका टिकट कट जाएगा.
लड़की ने लड़के से पूछा- दुनिया में सबसे बड़ा व्यापारी कौन है?
लड़के ने झट से कहा- सबसे सख्त व्यापारी होता है पानी पूरी वाला.
लडकी- वो कैसे?
लड़का – कोई कितनी भी स्माइल दें, लेकिन बन्दा कभी गिनती नहीं भूलता…
इसे भी पढ़े:- Atal Bihari Vajpayee: छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता… पढ़े अटल बिहारी वाजपेयी के कुछ अनमोल विचार