World’s Largest Roundabout: पुत्रजया में है दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा, वर्ल्ड रिकॉर्ड का मिला दर्जा

Worlds Largest Roundabout: आपने अपने शहरों में चौराहे देखे होंगे, जो छोटे भी होंगे और बड़े भी,  लेकिन हमारा दावा है कि आपने कभी पुत्राजया में स्थित चौराहे से बड़ा चौराहा नहीं देखा होगा!

मलेशिया में पुत्राजया में दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा स्थित है। ये एक बेहद ही हैरान करने वाला चौराहा है क्‍योकि यह चौराहा क्रिकेट मैदान से भी बड़ा है। बता दें कि पुत्राजया के इस चौराहे की परिधि 3.4 किलोमीटर है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इसे दुनिया के सबसे बड़े चौराहे का दर्जा दिया गया है।

चौराहे के बीच में कई चीजें हैं मौजूद
आपको बता दें कि इस चौराहे को ‘Persiaran Sultan Salahuddin Abdul Aziz Shah Roundabout’ भी कहते हैं क्योंकि इसी के बीच में मलेशिया के राजा का दूसरा सबसे बड़ा महल भी मौजूद है। यहां प्रधानमंत्री का हरे डोम वाला ऑफिस कॉम्प्लेक्स भी मौजूद है। इसके अलावा एक बड़ी मस्जिद और 5 स्टार होटल भी चौराहे के बीच में ही मौजूद है। इस चौराहे के अंदर और बाहर आने-जाने के लिए 15 रास्ते दिए गए हैं।

आधुनिक इंफ्रास्टक्चर इंजीनियरिंग का है नमूना
तानकारी के मुताबिक, चौराहे को मलेशिया के आर्किटेक्ट हिजास कस्तूरी ने बनाया था और इसका उद्घाटन साल 2003 में किया गया था। इसे आधुनिक इंफ्रास्टक्चर इंजीनियरिंग का नमूना माना जाता है। चौराहे का आकार पूरी तरह से गोल नहीं है, बल्कि अंडाकार है। इसमें ट्रैफिक सिर्फ एक ही दिशा में चलता है। ट्रिनिडैड और टोबागो में भी एक चौराहा मौजूद है जिसका नाम क्वीन्स पार्क सवाना है। माना जाता है कि ये चौराहा, मलेशिया के चौराहे से बड़ा है, पर उसका आकार चौराहे जैसा नहीं है। इस वजह से उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का हकदार नहीं माना जाता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *