1 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 1 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन स्वाति नक्षत्र और शुभा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
1 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा. आप अपने कामों को किसी दूसरे पर ना डालें. विपरीत परिस्थितियों में भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा. जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपने करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा. यदि आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह आज पूरा हो सकता है.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. निजी जीवन में सफलता मिलेगी. आपको कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालु लोगों से सावधान रहना होगा. आपका कोई मित्र शत्रु बन सकता है. आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. आप किसी से पार्टनरशिप थोड़ा समझदारी दिखाते हुए करें और कोई बड़ा जोखिम न लें.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा. समाज में लोग आपसे प्रभावित रहेंगे. आप अपनी बुद्धि से कोई ऐसा निर्णय लेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र के लोग भी हैरान होंगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. आप किसी को धन उधार बहुत ही सोच विचारकर दें. ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. पारिवारिक विषयों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ना लें. आपकी संतान को पढ़ाई-लिखाई में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप उनसे बातचीत करें और उनके मन में चल रही उलझनों को दूर करने की कोशिश करें. किसी नए वाहन की खरीदारी आप कर सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा. आपका मनोबल काफी बढ़ेगा. आप अपने कामों को लेकर कोई महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैं. घूमने-फिरने के लिए आप कोई योजना बना सकते हैं. किसी नई नौकरी के लिए यदि आपने अप्लाई किया था, तो वहां से आपको बुलावा सकता है. भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा.
कन्या (Virgo)
आज बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है. आपको अपनी वाणी पर संयम रखें. आप भगवान पर भरोसा रखें. आपसे यदि कोई झूठ बोला था, तो आज वह भी उजागर हो सकता है. अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती है.
तुला (Libra)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको अच्छे कामों के लिए कोई पुरस्कार भी मिल सकता है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपको नौकरी में ट्रांसफर आदि भी मिलने की संभावना है. माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं. आप अपने साथी के लिए कुछ शॉपिंग आदि भी कर सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. आपको किसी काम में उसके नीति-नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा. घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. परिवार में खुशियां आएंगी क्योंकि पुरानी चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. आपके ऊपर यदि कुछ कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं.
धनु (Sagittarius)
आज आपको बहुत ही सूझबूझ दिखाकर कामों को करना होगा. आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी, आप दूसरे के मामले में बेवजह ना बोलें. आप किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी, जिससे आपका मनोबल भी काफी ऊंचा रहेगा. आप कोई बड़ा जोखिम उठाने के सोच सकते हैं.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. शासन-सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. कोई कानूनी मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलने की संभावना है. आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन आप किसी से मांग कर वहां ना चलाएं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए धर्म-कर्म के कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. दोस्तों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आपसे जल्दबाजी के कारण कोई गलती हो सकती हैं. संतान को आप कोई जिम्मेदारी दें सकते हैं. आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में निपटाना ही बेहतर रहेगा. जो जातक सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें ट्रांस्फर मिल सकता है.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको बड़ों के प्रति आदर और सम्मान बनाए रखना होगा. महत्वपूर्ण विषयों में आपको थोड़ी सहजता दिखानी होगी. आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो इससे आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है. आप जल्दबाजी में किसी से कोई समझौता न करें.
इसे भी पढ़े:- गंगा-ब्रह्मपुत्र जलमार्गों पर बढ़ी कार्यों की रफ्तार, एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट करना होगा आसान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)