Aaj Ka Rashifal: जुलाई महीने के पहले दि‍न कैसा रहने वाला है सभी राशियों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

1 July 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 1 जुलाई को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन अश्विनी और भरणी नक्षत्र तथा सुकर्मायोग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

1 July 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल

मेष

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आप अपनी चतुर बुद्धि से विरोधियों को आसानी से मात दे पाएंगे, जिससे उन्हें हैरानी होगी. कार्यक्षेत्र में आप एक नया मुकाम हासिल करेंगे. आपके बॉस भी आपके कामों की तारीफ करेंगे. जीवनसाथी से कोई खुशखबरी मिल सकती है. कोई कानूनी मामला आपको परेशान कर सकता है.

वृषभ

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा. आप अपनी योग्यता से आगे बढ़ेंगे. परिवार में चल रहा कोई वाद विवाद दूर होगा. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें. किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी.

मिथुन

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करने से समस्याओं का समाधान मिलेगा. संतान की शिक्षा को लेकर आप सतर्क रहें. कार्यक्षेत्र में आप अपनी मीठी वाणी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी.

कर्क

आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. आप अपने कामों को पूरी सावधानी से करें. अपने रिश्ते में किसी गलतफहमी को जगह ना दें, वरना आपकी समस्या बढ़ेगी. किसी की सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करना लड़ाई झगड़े की वजह बन सकती है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.

सिंह

आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. कारोबार में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा. किसी लेनदेन के मामले में बहुत ही सोच विचार कर करें. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. कारोबार में सझेदार बनाना आपको समस्या दे सकता है. माताजी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है.

कन्या

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी. आपके सहयोगी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है.

तुला

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. किसी प्रतियोगिता में आपको जीत मिलेगी. आप अपने विरोधियों को आसानी से मात दे पाएंगे. आपको किसी काम में आ रही समस्या को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी. लंबे समय से चल रहा कोई धन संबंधित मामला दूर होगा. आपको बड़ों की बातों पर ध्यान लगाकर चलना होगा.

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप कोई भी निर्णय गंभीरता पूर्वक लें. जल्दबाजी कोई फैसला लेने से बचें. आर्थिक मामलों में भाग्य के भरोसे किए गए काम में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

धनु

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे. धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपकी रुचि रहेगी, जिससे आपकी एक अलग पहचान बनेगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिलने से वह परेशान रहेंगे. विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाएंगे. घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है.

मकर

आज आपको कोई भी काम सोच विचार कर करना होगा. किसी निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें. अपने बढ़ते खर्चों पर रोक लगानी होगी, वरना आपकी आर्थिक स्थिति में समस्या खड़ी हो सकती है. अपने कामकाज में लापरवाही बरतने से बचें. किसी काम को लेकर सता रही चिंता दूर होगी.

कुंभ

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आज आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. बिजनेस में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा. किसी पुराने निवेश से अच्छा धन कमाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं.

मीन

आज आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी. आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचें. आपके मन की कोई इच्छा पूरी हो सकती है. लंबे समय से अटका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है.

इसे भी पढ़े:-   New Crime Laws: ठग अब 420 नहीं 316 कहलाएंगे, हत्यारों को 101 में मिलेगी सजा, जानिए नए कानून में और क्या-क्या बदला?

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *