11 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 11 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
11 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आप परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने में जुटें रहेंगे. आपको अकस्मात धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे. यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा. संतान पक्ष से आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा. आपको अपनी तरक्की की राह में आ रही बाधाओ को दूर करने की आवश्यकता है. विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
मिथुन राशि
आज आपका पद व प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें, वरना लड़ाई झगड़े हो सकते हैं. शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग सावधानी से करें. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. किसी काम को लेकर आप योजना बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
कर्क राशि
आज आपके सुख सुविधाओं में इजाफा होगा. आप अपने बिजनेस में कामों को लेकर पूरी मेहनत करेंगे. उतार-चढ़ाव अधिक रहेंगे. इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे. कार्यक्षेत्र में कोई फैसला जल्दबाजी में न लें. आपकी आय बढ़ने से खुशी होगी. संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी. आपके किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही कोई बाधा दूर होगी. आपको अपने मन में ईष्या द्धेष की भावना नहीं रखनी है. किसी दूर रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकते हैं, जो लोग सिंगल हैं, उनके विवाह की बात पक्की हो सकती है.
कन्या राशि
आज आपको बिजनेस पर पूरा ध्यान देना होगा. अपने कामों को लेकर रणनीति बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा. आप माता-पिता के साथ किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. शेयर मार्केट में आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जिनका भविष्य मैं आपको लाभ मिलेगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में अच्छा रहेगा. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. कहीं घूमने फिरने के दौरान अपने वाणी की सौम्यता बनाए रखें. किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. कोई काम पूरा होने में समस्या आएगी.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है. प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में आपको अच्छा फायदा मिलेगा. किसी नए काम में आप सोच समझकर हाथ बढ़ाएं. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की आपसे कहा सुनी हो सकती है. आपको किसी से कामों को लेकर कोई मदद लेनी होगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है. आपके जीवन में चल रही शारीरिक कष्ट काफी हद तक दूर होगा. आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा. आपका कहीं फंसा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोग को महिला मित्रों से सावधानी बरते, वरना वो कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. संतान को कोई पुरस्कार के मिल सकता है. आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. राजनीति में कार्यरत लोगों के शत्रु उनके मित्र बन सकते हैं.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपको किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहने की आवश्यकता है, वरना वह कानूनी हो सकता है. किसी को उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिलने की संभावना है. आप अपने खान-पान पर ध्यान दें, पेट संबंधित कोई समस्या हो सकती है. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती हैं.
मीन राशि
आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाले है. आपको कोई जिम्मेदारी वाला काम मिल सकता है. नौकरी पेशा लोग यदि अपने नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे थे, तो वह किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं. आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है. संतान किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की तैयारी में मेहनत करती नजर आएगी.
इसे भी पढ़े:- महाकुंभ है सनातन के गौरव का महाकुंभ, एफएम चैनल कुंभवाणी के शुभारंभ कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)