13 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 13 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
13 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष राशि
आज आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें. पिताजी आपके कामो को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं, जो आपके खूब काम आएगी. बिजनेस में कोई बदलाव करना आपको नुकसान दे सकता है. आप अपने धन को लेकर योजना बनाकर चले, तो बेहतर रहेगा.
वृषभ राशि
आज आपके सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आपके किसी पुराने रोग के उभरने की संभावना है. किसी से किया हुआ कोई वादा आपको पूरा करना होगा, वरना वह आपसे नाराज हो सकता हैं. आप अपने घर की साफ-सफाई व रख रखाव पर पूरा ध्यान देंगे. किसी नए वाहन की खरीदारी करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. आप किसी से कोई बात सोच समझ कर ही बोलें. किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपको अपने चुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. राजनीति में कदम बढ़ाना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको किसी नये पद की प्राप्ति हो सकती है. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. आप अपनी संतान व जीवन साथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं.
सिंह राशि
आज आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी. आप अपनी आवश्यकताओं के वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. संतान के विवाह को लेकर आप किसी मित्र से बातचीत करेंगे. आपकी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आप कोई प्रॉपर्टी को लेकर लेनदेन बहुत ही देखभालकर करें. आज आपको जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आपके काफी काम लटक सकते हैं.
तुला राशि
आज आपको धन लाभ हो सकता है. आपका मन प्रसन्न रहेगा. कोई पैत्रिक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. आपकी कोई गुप्त बात जीवनसाथी के सामने उजागर हो सकती है. आप अपनी कोई भी जानकारी किसी दूसरे के सामने उजागर न करें. आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. यदि आपने किसी बात को लेकर कर्जा लिया था, तो वह भी दूर होंगे.
वृश्चिक राशि
आज आपको अपने बिजनेस की योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट तो मिलेगा, लेकिन उसमें कुछ विरोधी विघ्न डालने के पूरे कोशिश करेंगे. आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा.
धनु राशि
आज आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. बिजनेस में दीर्घकालिक योजनाओं को गति मिलेगी. लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा होने की संभावना है. आपको अपनी कोई जिम्मेदारी किसी दूसरे के भरोसे नहीं छोड़नी है. लेनदेन से संबंधित मामलों में आप पूरा ध्यान दें.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको अपने परिवारिक लड़ाई झगड़ा को मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है. आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उससे आपके आपसी रिश्ते भी खराब हो सकते हैं. बिजनेस में आप अपनी किसी योजना को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा.
कुंभ राशि
आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा, दुर्घटना होने की संभावना है. आपको अपने बिजनेस में कुछ उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप उन पर पूरा ध्यान दें. किसी की कही सुनी बातों न पड़े, वरना आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं.
मीन राशि
आज आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं. आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं. आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है.
इसे भी पढ़े:- न्यू कानपुर सिटी में बनेंगी नोएडा जैसी ऊंची इमारतें, भूखंड विकसित करने की तैयारी में KDA
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)