14 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 14 जुलाई को सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
14 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष (Aries)
आज आपके इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे. वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर यदि लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उस मामले को समझदारी से निपटना होगा.
वृषभ (Taurus)
आज आपके धनधान्य में वृद्धि होगी. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको अपनी सेहत को लेकर एहतियात बरतनी होगी. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं. यात्रा से परहेज करें.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन कोई निवेश करने के लिए बेहतर रहेगा. अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना रखें. आपको कोई काम को लेकर यदि सलाह दें, तो आप उस पर बहुत ही सोच समझकर अमल करें. आपको भविष्य के लिए कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.
कर्क (Cancer)
आज आपको अपने सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. खान-पान पर पूरा ध्यान दें. यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो वहां आपको कुछ ऊंचाई वाली जगह जाने से बचना होगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. परिवार में आपके लिए गए फैसले से कोई सदस्य नाराज हो सकता है. आप सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे.
सिंह राशि (Leo)
आज आपके इनकम में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आप कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थियों के किसी परीक्षा का परिणाम आ सकता हैं. आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को समय से निपटाने की कोशिश करें.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आप अपने अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे. विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. आज आपके खर्चे बढ़े रहेंगे. कोई पुरानी गलती के लिए आपको अपने बॉस से माफी मांगनी पड़ सकती है. आप कार्यक्षेत्र के कामों पर पूरा ध्यान दें. अपने खर्चो को लेकर भी योजना बनाकर चलना होगा.
तुला (Libra)
आज आपको कोई भी काम सावधानर से करना होगा. एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है. आपको किसी को धन देने से बचना होगा. जीवनसाथी से आपकी खटपट होने की संभावना है. आप अपने पिताजी के किसी पुराने रोग के उभरने से परेशान रहेंगे. भागदौड़ भी बनी रहेगी. किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके इनकम में वृद्धि होगी. किसी वाद-विवाद से दूर रहें. पार्टनरशिप में कोई काम ना करें. संतान के करियर पर आप पूरा ध्यान दें. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी के साथ चल रही अनबन भी दूर होगी. रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी. आप किसी से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं. आज आपको सेहत में भी उतार-चढ़ाव लगा रहेगा.
धनु (Sagittarius)
आज आपको कोई भी काम जिम्मेदारी से करना होगा. आपका कोई बड़ा प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें. आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप धार्मिक कामों में पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा. आपकी यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. व्यापार में आपको कुछ नए अवसर हाथ लगेंगे. सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है. आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे. किसी से धन उधार लेने से बचना होगा. राजनीति में आप थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाए. आपका कोई पुरानी गलती आज आपके लिए समस्या बन सकती हैं.
कुंभ ( Aquarius)
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरें होंगे. आपकी कला और कौशल में सुधार आएगा और आपकी सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. आपका कहीं अटका हुआ धन आपको मिल सकता है. परिवार के सदस्यों में पैदा हुई गलतफहमी दूर हो सकती हैं. आज आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके किसी काम को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
मीन (Pisces)
आज का दिन शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको कोई पुराने निवेश से बेहतर लाभ मिलने की संभावना है. किसी प्रॉपर्टी को लेकर आप काफी उत्साहित होंगे. आप परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी को प्राथमिकता देनी होगी. आप किसी दूसरे के काम में बेवजह ना पड़े.
इसे भी पढ़े:- First Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार को इन मंत्रों का करें जाप, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)