17 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 17 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र और ब्रह्म योगका संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
17 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनो से भरा रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. आप किसी से धन उधार थोड़ा सोच समझ कर ले. आपका कोई विरोधी कार्य क्षेत्र में आपके चुगल लगा सकती है. किसी काम को लेकर यदि आपको झूठा साबित किया जाए, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें.
वृषभ राशि
आज आपको अपने इन्कम के सोर्सो पर ध्यान देना होगा. खर्चे बढ़ने से आपकी समस्या भी बढ़ेगी, जिससे आपको थोड़ी टेंशन रहेगी. अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपको अपने माता-पिता की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा. पिताजी आपको किसी काम को लेकर कोई सलाह देंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगी. कार्यक्षेत्र क्षेत्र में आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे. आपके प्रमोशन की बात चल सकती है. घूमने-फिरने के दौरान अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है आपको उससे समय रहते निपटने की कोशिश करनी होगी. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी. विदेशो से व्यापार कर रहे किसी परिजन की आपको याद सता सकती है. आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे. आपकी सेहत कमजोर होने से आपको अपने कामों को पूरा करने में समस्या आएगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप अपने किसी काम को समय से पूरा करने के लिए अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं. आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचें, वरना समस्याएं आ सकती है. आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे. किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. माता जी के सेहत पर पूरा ध्यान दें.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी. आपको अपने पारिवारिक समस्याओं को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर नहीं करना है. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको कुछ समस्याओं के बाद राहत मिलेगी. किसी की कोई बात बुरी लगने से आप परेशान रहेंगे.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको अपनी किसी बात को दूसरों के सामने उजागर नहीं करना है. आपको धन को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य का विवाह में आ रही समस्या दूर होगी. आप अपनी प्रॉपर्टी से संबंधित किसी डील को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर ज्यादा टेंशन मे लगे रहेगे. किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको अपने सहयोगियों से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव सोच समझ कर करें. आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, धैर्य बनाएं रखें.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए विशेष फलदायक रहने वाला है. आपको अपने सहयोगियों की कोई बात बुरी लग सकती है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. बिजनेस में किसी योजना को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी.
मकर राशि
आज आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखना होगा. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे किसी बात को लेकर बहस बाजी में पड़ सकता है. परिवार में किसी सदस्य को कोई पेट संबंधित समस्या है, तो उसे आप हल्के में ना लें, क्योंकि उसके बढ़ाने की संभावना है. आपके दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, क्योंकि आपको अच्छा लाभ मिलने में समस्या आएगी.
कुंभ राशि
आज आपके लिए किसी काम को लेकर कोई समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए अपने कामों पर पूरा ध्यान दें. जो विद्यार्थी पढ़ाई में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें अपना कंसंट्रेशन मजबूत करना होगा. राजनीति में आप बहुत ही सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि आपको कामों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे.
मीन राशि
आज आपको वाद विवाद से दूर रहना होगा. आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आप अपने घर के रेनोवेशन के बारे में भी ध्यान देंगे. आपको किसी की मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा. जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट होने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा.
इसे भी पढ़े:- Supreme Court: ‘ड्रग्स लेना बिल्कुल भी ‘कूल’ नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने युवाओं को चेताया- नशे से देश की युवा पीढ़ी को गंभीर खतरा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)