UP Vidhan Sabha Winter Session: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में अपना भाषण दिया. उन्होंने संभल के मामले पर बात की. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि संभल में दंगों का इतिहास रहा है.
मुख्यमंत्री ने 1947 के बाद से लगातार संभल में हुए दंगों का जिक्र किया. इसके साथ ही इस दंगों में मारे गए हिंदुओं की संख्या भी उन्होंने बताई. उन्होंने 1978 के दंगों में जिंदा जलाए गए 184 हिंदुओं की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आप सांप्रदायिकता की बात कर रहे हैं, शर्म नहीं आती इन लोगों को?
संभल में दंगों का इतिहास
विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि संभल में कैसे माहौल खराब किया गया, इसका इतिहास 1947 से शुरू होता है. साल 1947 में 1 मौत, 1948 में 6 लोग मारे जाते हैं, 1958 में भी दंगा होता है, 1962 में भी दंगा होता है, 1976 में भी 5 लोगों की मौत हुई और 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जिंदा जला दिया जाता है. उस समय 184 हिंदुओं की हत्या हुई, उन्हें जलाया भी गया. आप इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे. इसके बाद लगातार कई महीनों तक वहां पर कर्फ्यू लगा रहा था.’
1947 से अब तक मारे गए 209 हिंदू
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘इसके बाद 1980 में फिर दंगा हुआ जिसमें 1 मौत हुई, 1982 में दंगे हुए जिसमें 1 मौत हुई, 1986 में 4 लोग मारे गए, 1990 फिर 1992 में 5 मौतें हुईं, 1996 में 2 मौतें हुईं. यह सिलसिला लगातार चलता रहा. 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है. संभल के अंदर और एक बार भी किसी ने उन निर्दोष हिंदुओं के प्रति दो शब्द नहीं कहे. ये लोग आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, लेकिन कभी उन निर्दोष हिन्दुओं के बारे में दो शब्द नहीं कहे.
जो बराबरी नहीं कर सकते, वो…
सीएम योगी ने कहा कि जो बराबरी नहीं कर सकते, वो बुराई करते हैं. विपक्ष की बुराई में न्याय नहीं दिखता. कहा कि आज हनुमान मंदिर मिला है. कुएं में मूर्तियां मिल रही हैं, 22 कुएं पाटे गए. उन्होंने कहा कि सफीकुर्ररहमान कभी खुद को भारत का नहीं मानते थे… वह कहते थे कि मैं बाबर का संतान हूं. उन्होंने कहा कि भारत में राम की संस्कृति रहेगी. बाबर की संस्कृति नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें :- Supreme Court: ‘ड्रग्स लेना बिल्कुल भी ‘कूल’ नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने युवाओं को चेताया- नशे से देश की युवा पीढ़ी को गंभीर खतरा