17 February 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 17 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन चित्रा नक्षत्र और शुला योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
17 February 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा. आपके मन में मानसिक शांति बनी रहेगी. आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आपको अपनी सेहत संबंधित समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करना है. आप माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा.
वृषभ राशि
आज आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी है. ऑफिस में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी कर सकते हैं. यदि आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे थे, तो उसके लिए भी आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे. आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा.
मिथुन राशि
आज आपको अनावश्य खर्चों से बचना होगा. आप किसी को धन उधार देने से बचे. आपको अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे. आपको कोई निर्णय सोच समझ कर लेने की आवश्यकता है. आपके घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी.
कर्क राशि
आज आपको कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए काम करना होगा. आपको किसी पार्टी आदि में जाने का मौका मिल सकता है. प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है. आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा. जीवनसाथी से यदि अनबन चल रही थी, तो आपको उसे से निपटाने की कोशिश करनी होगी. वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. पहले का लिया हुआ कर्ज आप आसानी से चुकता कर सकेंगे. आपको अपने करियर को लेकर कोई निर्णय सोच समझ कर लेना होगा. सामाजिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह नहीं बोलना है.
कन्या राशि
आज आपके रूके हुए काम पूरे होंगे. कोई बड़ा लक्ष्य पकड़ कर चलना आपके लिए बेहतर होगा. आपके ऊपर कामों का दबाव अधिक रहेगा. आप किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी कर सकते हैं. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आपके अपने बिजनेस को बाहर विदेशों तक फैलाने के लिए नए आइडिया आएंगे.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा. आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आपके बिजनेस में डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है. परिवार में किसी सदस्य से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु आपको वापस मिल सकती है.
वृश्चिक राशि
आज बेरोजगार लोगों को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपका निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी. आप अपने बिजनेस में कोई पार्टनरशिप कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. किसी घर मकान आदि की आप खरीदारी करने जा रहे थे, तो उसमें आपको कोई लोन आदि लेना पड़ सकता है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. कनूनी मामले आपके लिए समस्या बन सकते हैं. विद्यार्थी किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी होगी. आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपनी सेहत को बेहतर करने के लिए योग व व्यायाम पर पूरा ध्यान देंगे.
मकर राशि
आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा. आप अपने कामों पर पूरा ध्यान देंगे. व्यापार से जुड़े मामलों में आपको बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी है. आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना अच्छा रहेगा. आपकी लापरवाही से आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपको छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा.
कुंभ राशि
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा प्रमोशन मिलेगा. अपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. सामाजिक कार्यक्रमों से आपकी साख चारों ओर फैलेगी. आप अपनी शौक मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे.
मीन राशि
आज आपको अपने कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे उसमें कोई गड़बड़ी न हो सके. उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी. आपकी सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. संतान को पढ़ाई में कोई पुरस्कार मिल सकता है. आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. रोजगार के लिए परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा.
इसे भी पढ़े:- PSPCL Recruitment 2025: बिजली विभाग में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती; जानिए कैसे होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)