18 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 18 दिसंबर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन पुष्य नक्षत्र और इन्द्र योगका संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
18 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें. आप अपने घर में सुख सुविधाओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी. किसी सामाजिक कार्यक्रम में आप सम्मिलित हो सकते हैं. आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें. मान सम्मान में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि
आज आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपके परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा. आज किसी काम में आप बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट ना करें, वरना बाद में गड़बड़ी हो सकती है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. कोई प्रॉपर्टी संबंधित कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी. आपको कुछ पुराने कर्जो से भी काफी हद तक राहत मिलेगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम में आपको शामिल होने का मौका मिल सकता है. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. संतान तरक्की करेगी. आप अपनी जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान दें. आप अपने किसी काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड न रहें, वरना उसमें समस्या आ सकती है. आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए थोडा कमजोर रहने वाला है. आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप किसी काम में सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें, वरना समस्याएं बढ़ सकती हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको किसी काम में बेवजह आगे बढ़ने से बचना होगा. किसी दूसरे के मामले में आप सोच समझ कर बोले. अपने बेफिजूल के खर्चों से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. आपको तरक्की की राह पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. किसी नयी प्रॉपर्टी में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. आपको संतान के करियर को लेकर टेंशन बनी रहेगी. परिवार के सदस्य भी प्रॉपर्टी को लेकर आपस में उलझ सकते हैं. आपके पिताजी की सलाह आपके लिए बेहतर रहेगी. किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने से मानसिक शांति मिलेगी. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि
आज आपको अपनी इन्कम को बढ़ाने के सोर्सो पर ध्यान देना होगा. आपको कामों में सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. आपके कुछ नये विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. किसी पुराने मित्र से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है. आप अपनी आय और व्यय मे भी संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आप अपने मनमाने स्वभाव के कारण खुश रहेंगे, लेकिन परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते है. जीवनसाथी से खटपट रहने की संभावना है. आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है. कार्यक्षेत्र में आपको किसी बात के लिए झूठा साबित किया जा सकता है ऐसा हो, तो आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कमजोर रहने वाला है. आपको किसी कानूनी मामले में अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे, वरना आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आपको अपने सहकर्मियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है.
मीन राशि
आज आपको अपने कामों में एकाग्र होकर जुटना होगा. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, उन्हें कोई पुरस्कार मिल सकता है. आपकी दीर्घकालीन योजनाएं फलीभूत होगी, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा. लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरे होने की संभावना है. माताजी की सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव लगा रहेगा.
इसे भी पढ़े:- Zodiac Signs: पढ़ने में काफी अच्छे होते हैं इस राशि के जातक, एकाग्रता शक्ति भी होती है मजबूत
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)