Uttar Pradesh: बलिया के बैरिया में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का सपना अब जल्द साकार होने वाला है. जी हां. प्रदेश सरकार ने परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने की सहमति दे दी है. ऐसे में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए उन्हें साधुवाद दिया है.
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवहन विभाग को इस परियोजना के लिए जिले के बैरिया में निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाएगी जिसका चयन हो गया है. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आईएसबीटी बनने से बलिया से बिहार, बंगाल और झारखंड समेत अन्य राज्यों के लिए बसों का संचालन आसान हो जाएगा.
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने बताया कि बलिया और आसपास के जिलों के हजारों लोग प्रतिदिन बिहार, बंगाल और झारखंड की यात्रा करते हैं. आईएसबीटी से यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था मिलेगी. इसके साथ ही, इस बस टर्मिनल से क्षेत्र में पर्यटन के साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
जिले के विकास में मील का पत्थर
परिवहन मंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है. ऐसे में लोगों को उम्मीद हैं कि यह टर्मिनल स्थानीय रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगा. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आईएसबीटी के निर्माण से बलिया को अन्य राज्यों के साथ बेहतर यातायात संपर्क मिलेगा, जो इस जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढें:-यूपी विधानसभा में उठा बेरोजगारी का मुद्दा, सीएम योगी बोलें- इससे निपटने के लिए सरकार लगातार कर रही प्रयास