Aaj Ka Rashifal: आज मेष, वृषभ और मीन राशि वालों को मिल सकता हैं कोई सुनहरा मौका, पढ़ें दैनिक राशिफल

22 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 22 मई को वैशाख माह के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन स्वाति नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

22 May 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप बिजनेस में मन मुताबिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. लंबे समय से नाराज जीवनसाथी को मनाने की कोशिश कर सकते है.

वृषभ राशि

आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे. आज आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आप लोगों की वाहवाही लूटेंगे. कार्यक्षेत्र में आप कामों को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है. आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर तेजी लाएंगे. आपको कोई साथी बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है, सावधान रहे. संतान की शिक्षा से संबंधित कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा.

कर्क राशि

आज आपको व्‍यर्थ के लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा. उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले बढ़े रहेंगे. आपको किसी शारीरिक कष्ट पर भी पूरा ध्यान देना होगा, उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें आपके मन की कोई इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्‍न रहेगा.

सिंह राशि

आज आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, वरना उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है. आपको अपने कामों के गुप्त जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर नहीं करनी है. पारिवारिक समस्याओं को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से सलाह लेना बेहतर होगा.

कन्या राशि

आज आप अपने आवश्यक कामों को पूरा करने में लगे रहेंगे. माताजी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. भाई-बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे. कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार में सदस्यों का मन दुखी हो. आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. विदेश में जाकर पढ़ाई करने की सोच रहें छात्रों को कोई मौका मिल सकता है.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आप अपनी कामों को सही दिशा में लेकर जाएंगे. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिल सकता है. परिवार में किसी दूर रह रहे सदस्य की याद सता सकती है, जिस कारण आप उनसे मिलने जा सकते हैं.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. बिजनेस के किसी काम को लेकर अपने पिताजी से मदद लेनी पड़ सकती है. आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम में सावधान रहें. .सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग कोई बड़ी गलती कर सकते है, जिससे उनकी छवि खराब हो सकती है.

धनु राशि

आज आपको कोई भी बहुत ही सोच समझकर करना होगा. किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचार करें,  वरना आपको उसे पूरा करने में समस्या आएगी. किसी कानूनी मामले को लेकर आपको अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करना बेहतर होगा. बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव करने की योजना बना सकते हैं. किसी डील को बहुत सोच विचार कर ही फाइनल करें.

मकर राशि

आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, वरना वह नाराज हो सकती है. किसी बात को लेकर जीवनसाथी से आपकी कहासुनी हो सकती है. किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें. परिवार में कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों से किसी काम को सलाह न लेकर मुसीबत में आ सकते हैं. यदि आपने पहले से किसी से कोई उधार लिया है, तो वह आपसे मांग सकता है, जिससे आपके उसे व्यक्ति से संबंधों में दरार पैदा हो सकती है. संतान के किसी परीक्षा का परिणाम आ सकता है.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिल सकता है. आप अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधित किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से प्रसन्न रहेंगे. वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करें.

इसे भी पढ़े:-   Astro Tips: सूर्यास्‍त के बाद आप भी काटते है नाखून, हो जाए सावधान, करना पड़ सकता है कंगाली का सामना

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *