6 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 6 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और परिघा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
6 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनो से भरा रहने वाला है. बिजनेस के कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे, वरना लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे. कामों को लेकर टेंशन अधिक रहेगी. वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करें. बिजनेस में कोई जोखिम बहुत ही सोच समझ कर उठाएं, वरना इसका प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा.
वृषभ राशि
आज आप किसी सरकारी काम को करने में जुटे रहेंगे. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग किसी योजना में धन लगा सकते हैं. परिवार के सदस्यों में चल रहा मनमुटाव दूर होगा. कोई पारिवारिक समस्या आपको परेशान करेंगी. आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें. परिवार में किसी सदस्य की नई नौकरी मिल सकती है.
मिथुन राशि
आज आपको कोई भी काम मेहनत से करना होगा, आपको कामों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. संपत्ति को लेकर लंबे समय से परेशान कर रहा किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी. आपको सुझबुझ दिखाकर कामों को करने की आवश्यकता है. जीवनसाथी को आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में आप कामों का पूरा लाभ उठाएंगे. किसी नई नौकरी की तलाश करने की आप कोशिश कर सकते हैं. आप जीवनसाथी से कोई बात ऐसी न बोलें, जो उन्हें बुरी लगे. आपकी कोई छुपी हुई बात परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है. आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी से मांग कर वाहन न चलाएं.
सिंह राशि
आज का दिन आपका इन्कम को बढ़ाने वाला रहेगा. आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु वापस मिल सकती है. जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी होने की संभावना है. आपको बेवजह क्रोध करने से बचना होगा. राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों में ढील बिल्कुल ना दे, वरना विरोधी इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे.
कन्या राशि
आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी. आपको अपने आवश्यक खर्चों पर लगाम लगानी होगी. किसी नये वाहन को आप घर लेकर आ सकते हैं, शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अच्छा बेनिफिट मिल सकता है, लेकिन आप किसी एक्सपर्ट की राय अवश्य लें.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको कोई समस्या दूर होगी. नौकरी में बदलाव करने की यदि आप योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है. आपको आपके कामों के लिए कोई पुरस्कार मिलेगा. आप किसी से धन उधार लेने से बचे. संतान को तरक्की करते देख खुशी होगी.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आप नया काम शुरू करने की योजना बना सकते हैं. आपको छुटपुट लाभकी योजनाओ पर पूरा ध्यान देना होगा. जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आप किसी से बात बहुत ही सोच विचार कर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है.अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको बातचीत देखभाल कर करनी होगी, वरना कोई गलतफहमी पैदा हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है. आपके दोस्त आपके लिए कोई सरप्राइस प्लान बनाएंगे. आप उनके साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में भी व्यतीत करेंगे.
मकर राशि
आज आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी. आप अपनी शान शौकत की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है. आपकी इन्कम के सोर्स बढेगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी. शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहें. बिजनेस में कोई नयी योजना शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी से तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है, वरना दोनों के बीच लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा.
मीन राशि
आज दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपने कामों को निपटाने के लिए आलस्य को दूर भगाना होगा. पारिवारिक मामले में आपकी टेंशन बढ़ेगी. आपको धन संबंधित कामों को लेकर कुछ जल्दबाजी नहीं दिखानी है. किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा, नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है.
इसे भी पढ़े:- दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को SFI ने लिखा पत्र, वीर सावरकर के नाम पर बन रहे कॉलेज को लेकर की ये अपील
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)