Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्‍य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल

9 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 9 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्‍ल पक्ष की नवमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

9 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज आपको इधर-उधर के कामों के साथ-साथ अपने पारिवारिक कामों पर भी ध्यान देना होगा. कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है. किसी के करियर को लेकर कोई निर्णय परिवार के सदस्यों की राय से लें. अकेले में कोई निर्णय लेना बाद में आपको पछतावा करवा सकता है. परिवार में किसी मांगलिक व पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है.

वृषभ राशि

आज के दिन की शुरुआत आपके लिए थोड़ा कमजोर रहने वाला है. आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. यदि आपने किसी दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो उसमें आपको नुकसान होगा. प्रॉपर्टी डीलीगं का काम कर रहे, लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल होगी, लेकिन उससे मुताबिक लाभ न मिलने से थोड़ी टेंशन रहेगी. साथी की बातों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आपको किसी की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है. आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं, जिससे आप बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई नया प्रमोशन मिल सकता है. आपको किसी से कोई बात बहुत ही किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपके इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे, लेकिन खर्च भी बढ़ेंगी, जिससे आपकी समस्याएं बरकरार रहेंगी. नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है. इस दौरान आपके विरोधी भी चुगली लगाने में पीछे नहीं हटेंगे.

सिंह राशि

आज का दिन आपकी उन्नति हो सकती है. आपकी उन्नति की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. परिवार में आपको सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. किसी विरोधी की बातों से कुछ खटपट होने की संभावना है. आपको किसी से कोई बात बहुत ही तोल मोल कर बोलने होगी. बिजनेस में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें.

कन्या राशि

आज कोई नया काम करने के लिए दिन अच्छा है. आपको बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलेगा, नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपका कोई पुराना लेनदेन आपको परेशान कर सकता है. प्रॉपर्टी में कोई अटका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता है.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपसी खटपट बढ़ सकती है, जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है. आप वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करे, कोई दुर्घटना होने की संभावना है.

वृश्चिक राशि

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, वह आपके उसे भरोसे को तोड़ सकता है. आपके बिजनेस की योजनाएं फलीभूत होंगी. परिवार में किसी काम को लेकर सदस्यों से बातचीत हो सकती है.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलती सकती है. संतान ने यदि किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम को दिया था, तो उसमें उन्हें सफलता हासिल हो सकती हैं. आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपकी किसी की पुरानी गलती से  पर्दा उठ सकता है.

मकर राशि

आज के दिन की शुरुआत आपके लिए थोड़ा कमजोर रहने वाली है. बिजनेस में आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. जीवनसाथी से आपने यदि कोई वादा किया था, तो आप उसे आसानी से पूरा करेंगे. आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है. आपको इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे. प्रॉपर्टी को लेकर कोई अनबन को मिल बैठकर दूर करनक की कोशिश करें. रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. धन को लेकर किसी पर भरोसा आपको धोखा दे सकता है. संतान भी आपकी किसी बात को लेकर आपसे वाद-विवाद में पड सकती है, जिससे आपकी टेंशन बढ़ेंगी. आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत के लिए सेहत को टेशन रहेगी, जिसके लिए आपको भाग दौड़ भी अधिक करनी होगी.

इसे भी पढ़े:-  Noida Airport: 9 दिसंबर को नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरेगा विमान, इस दिन से होगा व्यावसायिक विमानों का संचालन

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *