Diwali Calendar 2024: धनतेरस से लेकर भाई दूज तक किस दिन मनाया जाएगा कौन-सा त्‍योहार, पढ़ें पूरी डिटेल

Diwali Calendar 2024: दिवाली हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन को बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक माना जाता है. खुशियों की सौगात वाले इस त्‍योहार की शुरुआत धनतेरस के पर्व से होती है और गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर जाकर खत्‍म होती है. ऐसे में इन त्‍योहार को लेकर लोगों के मन में काफी स्‍मंजस्‍य बना हुआ है कि आखर कौन सा त्‍योहार किस दिन मनाया जाएगा. तो चलिए जानते है इनके सही तारिखों के बारे में….

धनतेरस 2024

पंचांग के अनुसार धनतेरस का त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस साल कार्तिक त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10:32 मिनट पर होगी और इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 01:15 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 29 अक्टूबर को ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा.  

छोटी दिवाली 2024

दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष 30 अक्टूबर 2024 को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन यम के नाम का दीपक जलाया जाता है.

दिवाली 2024 

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की प्रदोषव्यापिनी अमावस्या तिथि पर दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी घरों में भ्रमण करती हैं. 31 अक्तूबर को प्रदोष काल शाम 05 बजकर 36 मिनट लेकर 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. वहीं वृषभ लग्न शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात को 08 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. ऐसे में गृहस्थ लोग इस समय के दौरान लक्ष्मी पूजन करें.

गोवर्धन पूजा 2024

बता दें कि कार्तिक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है, जो इस साल 2 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान कृष्ण को 56 भोग लगाने की भी परंपरा है. इससे वह प्रसन्न होते हैं.

गोवर्धन पूजा मुहूर्त सुबह 05: 54 से 08:09 तक

गोवर्धन पूजा सायंकाल मुहूर्त: दोपहर14:54 से 17:09 तक

भाई दूज 2024

हर साल कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल भाई दूज का पर्व 3 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस पर्व को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है.

इसे भी पढें:- Assembly By-Election 2024: यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *