Makar Sankranti Tithi 2025: मकर का पर्व हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उस दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. साथ ही इसी दिन से ऋतु में भी परिवर्तन होने लगता है. धार्मिक मान्यताएं है कि इस दिन दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व है. ऐसे में चलिए जानते है कि मकर संक्रांति के मौके पर स्नान और दान पुण्य का शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है.
मकर संक्रांति 2025 तारीख और शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक, 14 जनवरी की सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा. ऐसे में स्नान और दान का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रहेगा. हालांकि सुबह 8 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर में 12 बजकर 51 मिनट तक का समय पुण्य काल रहेगा, जबकि 8 बजकर 55 मिनट से लेकर 9 बजकर 29 मिनट तक का समय महापुण्य काल रहेगा. वहीं, सुबह 7 बजकर 55 मिनट से 9 बजकर 29 मिनट तक अमृत काल होगा. इस मुहूर्त में स्नान दान का सर्वोत्तम फल मिलता है.
दान पुण्य और स्नान का महत्व
ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य करने से व्यक्ति के पापों का नाश होने के साथ भाग्योदय होता है. इस दिन सूर्य देव उत्तरायण ,मकर रेखा से उत्तर दिशा में आ जाते हैं, जिससे इसे मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है. इस दिन सूर्यदेव के साथ साथ भगवान विष्णु की उपासना भी की जाती है. वहीं, न दान पुण्य करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते है.
इसे भी पढें:-Maha Kumbh 2025: दिव्य महाकुभ का आगाज, जानिए किस-किस दिन होगा शाही स्नान