Horoscope 2024: तुला से धनु राशि तक के जातकों का कैसा रहेगा नया साल, जानें पूरे वर्ष का हाल

Horoscope 2024:  दिसंबर के महिने में मात्र एक दिन ही शेष है और जल्‍द ही नया साल 2024 की शुरूआत होने वाला है. इस नये साल में कई सारी नई उम्‍मीदें, नए सपने, नया लक्ष्‍य और नई चुनौतियों के रूबरू होना पड़ेगा. सभी के जीवन की ढेर सारी उम्‍मीदें और सपने साकार होने वाले है. ऐसे में तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातको का ये पूरा साल कैसा रहने वाला, इसको अपने करियर में सफलताए मिलेंगी या करियर में निराश होना पड़ेगा आइए जानते है. (Horoscope 2024)

जा‍निए तुला से धनु राशि तक का वार्षिक राशिफल

Horoscope 2024:  तुला राशि

राशि तुला का संकेत ही तराजू है,जो इस राशि के संतुलन की सहज भावना को प्रदर्शित करता है. इस राशि के लोग हमेशा सामंजस्य स्थापित करने के प्रयास में जुटे रहते है. तुला राशि के लोगों का व्यक्तित्व संचारक होता है. वह किसी भी परिस्थिति से निपटने में निपुण है. इस राशि के जातक कूटनीतिक,चतुर और अविश्वनीय रूप से करिश्माई होते हैं. वहीं इन लोगों के लिए शुक्रवार, शनिवार, बुधवार का दिन शुभ होता है.(Horoscope 2024)

करियर
तुला राशि के जातको को इस वर्ष व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. अप्रैल महिने के बाद शत्रुओं द्वारा कार्यों में रुकावटें डाली जा सकती हैं. परंतु उनका आपके उपर कोई प्रभाव नहीं होगा. बिजनेस में कुछ नया करने के बारे में सोच सकते है. मई महिने से आपको बिजनेस या नौकरी में काफी सम्मान और लाभ मिलेगा. इस साल आपका विदेश से जुड़ा हुआ कोई सपना सच हो सकता है. 

परिवार
इस साल की शुरुआत में आपको आपके भाइयों का सहयोग मिलेगा. पति-पत्नी के साथ संबंध मधुर होंगे. अविवाहित लोगों के विवाह के योग है. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. आपके संतान के लिए समय शुभ रहेगा. बच्चे अपने परिश्रम और पराक्रम के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. अप्रैल महिने के बाद आपके संतान को कुछ मानसिक अशांति हो सकती है. जिसका प्रभाव उनकी पढ़ाई लिखाई पर भी पड़ सकता है.

स्वास्थ्य
इस साल आपका स्वास्थ्य और आपका खान-पान के साथ ही दिनचर्या उत्तम होगी. यदि मौसम जनित कोई रोग बीमारी भी है तो आप जल्‍द ही समाप्‍त हो जाएगी. हालांकि मई महिने के बाद आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्यान देने की आवश्‍यकता है. छोटी सी भी बीमारी को गंभीरता से लें, क्योंकि इस दौरान बार-बार पेटदर्द की समस्या आपको हो सकती है.

उपाय
तुला राशि के जातक प्रतिदिन श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें. भगवान सूर्य को नमस्कार करें. साथ ही घर में श्रीयंत्र की स्थापना करें और उसके सामने देशी घी का दीपक जलाएं. इससे आपको लाभ होगा. (Horoscope 2024)

इसे भी पढ़े:- Horoscope 2024: मेष से लेकर मिथुन राशि तक के जातकों का कैसा रहेगा नया साल, जानें पूरे वर्ष का हाल

Horoscope 2024: वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. साथ ही इस राशि के लोग काफी आकर्षक व्यक्तित्व के माने जाते हैं. ये लोग अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना अच्‍छे से जानते है. वहीं, सामने वाले लोग इनके मन की बातों को जल्दी से समझ नहीं पाते. इस राशि के लोगों को काफी साहसी और हिम्मतवाला माना जाता है. वहीं, इन लोगों के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार का दिन बेहद ही शुभ होता है. (Horoscope 2024)

करियर
वृश्चिक राशि के जातको के लिए इस साल की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. नौकरी में उन्नति,विदेश यात्रा में सफलता, शत्रुओं पर जीत और आर्थिक लाभ, होगा. मतलब कह सकते हैं कि आपके लिए साल 2024 की शुरुआत वैसी ही होगी, जैसा कि सभी चाहते हैं. वहीं, इस दौरान आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. नयी परियोजना में आप आसानी से डील कर पाएंगे. इस वर्ष आपका व्यवसाय भी काफी अच्छा रखेगा. बिजनेस करने वालों को लाभ के नए नए अवसर मिलेंगे. 

परिवार
इस वर्ष आपका पारिवारिक माहौल कुछ खराब रह सकता है. आपके परिवार में कुछ विषम परिस्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं. हालांकि अप्रैल के बाद से आपका पारिवारिक माहौल अनुकूल हो जाएगा. यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह की संभावनाएं बन रही है. इस आपको अपने संतान केा लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. उसका भी स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है जिसका नकारात्मक प्रभाव उनकी शिक्षा पर भी पड़ सकता है. गर्भवती महिलाओं को गर्भ रक्षा हेतु विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टिसे इस वर्ष की शुरुआत कुछ छोटी-मोटी बीमारियों के साथ हो सकती है. जो स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में आपको आपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा. हालांकि अप्रैल के बाद का समय स्वास्थ्य के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. आप स्वयं को स्वस्थ और खुश मिजाज महसूस करेंगे. लेकिन वर्ष भर आपको नियमित योग्य अभ्यास और स्वस्थ दिनचर्या का पालन होगा.

उपाय
वृश्चिक राशि के जातको को माता-पिता, गुरु, साधु, संन्यासी और अपने से बड़े लोगों का आशीर्वाद लेना चाहिए. शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन वर्ष भर करते रहना आपके लिए फायदेमंद होगा. (Horoscope 2024)

इसे भी पढ़े:-Horoscope 2024: कर्क से कन्‍या राशि तक के जातकों का कैसा रहेगा नया साल, जानें पूरे साल का हाल

Horoscope 2024: धनु राशि

इस राशि के जातक बहुत अच्छे और हंसमुख स्वभाव के होते हैं. यह लोग अपने प्रभावी,असाधारण और आध्यात्मिक प्रवृति से किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. धनु राशि में जन्मे लोग महत्वाकांक्षी और दूसरों के लिए प्रेरणादायक होते हैं. यह पूरे उत्साह और साहस के साथ अपने काम को अंजाम देते हैं. इस राशि के लोग बात करने से ज्यादा काम करने पर भरोसा रखते हैं. अपनी ईमानदारी और वफादारी से ये लोग खूब मान-सम्मान प्राप्‍त करते हैं. इन राशि के जातको के लिए बृहस्पतिवार,रविवार,मंगलवार का दिन काफी अच्‍छा होता है.(Horoscope 2024)

करियर
इन राशि के जातको के लिए कार्य व्यवसाय में आमदनी के नए स्रोत मिलने की उम्मीद है. इस वर्ष कोई नया कार्य शुरू करेंगे तो उसमें सफलता मिलने की संभावना है. हालांकि अप्रैल के बाद समय थोड़ा प्रभावित हो सकता है इस दौरान आपके व्यवसाय में उतार-चढ़ाव का योग बन रहे है लेकिन आप खुद के घर में होंगे. किसी भी कार्य को करने के लिए आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आप भाग्य की जगह मेहनत पर यकीन करेंगे. जो लोग नौकरी बदलने या बिजनेस में कुछ नया करने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए मई के बाद का समय काफी अच्‍छा साबित हो सकता है.

परिवार
धनु राशि के जातको के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा. व्यस्तता के कारण परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे. नव विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति के योग है. संतान के लिए वर्ष का प्रारंभ अनुकूल रहेगा. आपके बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी. विवाह योग्य संतान के विवाह के प्रबल योग बन रहे है. अप्रैल के बाद का समय थोड़ा प्रतिकूल होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पारिवारिक माहौल कुछ खराब हो सकता है.
स्वास्थ्य
इस साल धनु राशि के लोग शारीरिक रूप से संतुष्ट और स्वस्थ रहेंगे. अप्रैल के बाद स्वास्थ्य कुछ प्रभावित हो सकता है. इस दौरान आपको संक्रामक रोग या पेट संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय
धनू राशि के जातकेा को चाहिए कि वो माता-पिता गुरु संन्यासी और बड़े लोगों का आशीर्वाद लें. मंदिर या धार्मिक स्थान में केला या बेसन के लड्डू दान करने से उनको लाभ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *