अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा शुरू, जय श्रीराम के नारों से गूंजी रामनगरी

Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में शनिवार तड़के पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गया. शनिवार से शुरू हुआ ये परिक्रमा रविवार भोर तक चलेगा. कई लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. पंचकोसी परिक्रमा जालपा चौराहे पर बने फ्लाइओवर से होकर गुजरेगा. इसे लेकर फ्लाइओवर पर पुलिस की दो मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी, जो लगातार भ्रमणशील रहेंगी. ताकि श्रद्धालु फ्लाइओवर पर अनावश्यक ठहरने न पाएं. जिला पुलिस के सहयोग में बड़ी संख्या में जोन से भी सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराए गए हैं. 

पंचकोसी परिक्रम का धार्मिक महत्व

देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु के जागरण का पर्व माना जाता है. इस दिन का व्रत जीवन में सुख, समृद्धि और पवित्रता का संचार करता है. यही वह अवसर है जब धर्म और मंगल की दिशा में नया अध्याय आरंभ होता है. चातुर्मास समाप्ति के बाद मानव जीवन में उत्सव, भक्ति और शुभ कार्यों का नवप्रकाश फैलता है. इस वर्ष एकादशी तिथि एक नवंबर को सुबह 9 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होकर दो नवंबर को शाम सात बजकर 31 मिनट तक रहेगी.

पंचकोसी परिक्रमा से मिलता है, राम के स्वरूप का आशीर्वाद

आचार्य डॉ. मिथिलेश नंदिनी शरण के अनुसार, देवोत्थानी एकादशी पर सरयू स्नान और पंचकोसी परिक्रमा से व्यक्ति को रामस्वरूप की प्राप्ति होती है. उनका कहना है कि अयोध्या का हर कण कल्याणकारी है और सच्चे भाव से की गई परिक्रमा भक्त के जीवन में धर्म और मोक्ष का फल प्रदान करती है.

 भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण

इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड समेत 10 राज्यों से राम भक्त अयोध्या पहुंचे हैं. परिक्रमा में शामिल होने वाले भक्तों ने जगह-जगह भजन-कीर्तन, राम नाम संकीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया है. पूरी अयोध्या ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज रही है,जो एक अलग ही माहौल बना रही है. इस बार यात्रा में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, ड्रोन से निगरानी

अयोध्या में परिक्रमा के लिए जुटे श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ. स्वास्थ्य शिविर, पानी की व्यवस्था, शौचालय और लाइट का भी समुचित इंतजाम किया है. सुरक्षा के मद्दे नजर इतनी बड़ी संख्या में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस के साथ ही एटीएस कमांडो भी लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today : सोने के कीमत में मामूली बदलाव, जानिए यूपी में कितना है 24k गोल्ड का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *