PM मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर फहराया धर्म ध्वज, रामलला के किए दर्शन

Ayodhya: पीएम मोदी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने आज अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया. इस दौरान पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए और राम दरबार में पूजा-अर्चना भी की. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित देशभर से आए करीब 7000 मेहमान इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। 

राम मंदिर के शिखर पर फहरी धर्म ध्वजा

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहरा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ, जिससे रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई.

रामनगरी बनी ऐतिहासिक पलों की गवाह

अयोध्या की सड़कों पर धार्मिक नारों की गूंज है. सात सांस्कृतिक मंचों पर लोक कलाकारों ने नृत्य और गायन से माहौल को भव्य बनाया. हजारों श्रद्धालु और साधु-संत इस क्षण के साक्षी बने. सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों के बीच यह आयोजन शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हुआ.

पीएम मोदी ने कहा- ‘सदियों के घाव भर रहे हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व राममय है। रामभक्तों के दिल में असीम संतोष है। सदियों के घाव भर रहे हैं। सदियों की वेदना आज विराम पा रही है। सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है जिसकी अग्नि 500 साल प्रज्जवलित रही।

अयोध्या की सड़कों पर धीमी गति से गुजरा PM का काफिला

मंदिर परिसर जाते समय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं समेत लोग रास्ते में दोनों ओर खड़े थे और उन पर फूल बरसा रहे थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, जब प्रधानमंत्री का काफ़िला धीमी गति से उनके पास से गुज़रा, तो सड़क किनारे कई लोग हाथ में राष्ट्रीय झंडा तो कुछ लोग कमल के निशान वाला भाजपा का झंडा लेकर खड़े थे। रास्ते में लगे लाउडस्पीकर पर ‘राम धुन’ बजाई जा रही थी।

ध्वज में कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ ‘ओम’ अंकित

राम मंदिर के शिखर पर फराया जाने वाला ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा, समकोण त्रिभुजाकार है। इस पर एक उज्ज्वल सूर्य की छवि है, जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक है, साथ ही कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ इस पर ‘ओम’ अंकित है।

इसे भी पढ़ें:-अररिया में फर्जी दारोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 साल से कर रहा था ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *