Ayodhya: आयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या (Ayodhya) आएंगे. पीएम मोदी के आयोया आने की तिथि 30 दिसंबर को तय हुई है. इस पीएम मोदी श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्याधाम के विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के साथ कई अन्य सौगातें भी देंगे.
Ayodhya बन रहीं विश्व की श्रेष्ठतम नगरी
इस बात की जानकारी शुक्रवार को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को देश के सबसे सुंदर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के साथ कई और बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. यहां के लोग सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या विश्व की श्रेष्ठतम नगरी बन रही है.
अयोध्यावासियों को मिलेगा भरपूर लाभ
आापको बता दें कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इसे विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान देने के साथ ही पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस एयरपोर्ट और अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हो जाने के बाद यहां आर्थिक प्रगति को नई उड़ान मिल सकेगी. जिसका फायदा अयोध्यावासियों को भरपूर मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, पीएम अयोध्या से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत भी कर सकते हैं.
20 से 23 जनवरी तक होटलों की एडवांस बुकिंग नहीं
दरअसल, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 20 जनवरी से 23 जनवरी तक लखनऊ के होटलों की एडवांस बुकिंग नहीं होगी. लखनऊ होटल एसोसिएशन के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक में मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने इसके बारे में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि होटल व्यवसायी अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें. इसके अलावा अतिथियों से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क न वसूलें.
यह भी पढ़े:- Rishikesh: क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के लिए सजने लगे कैंप, ऋषिकेश में 40% बुकिंग फुल