Dry Skin: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में जिन लोगों की त्वचा रूखी है, उन्हें अपनी स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दी के मौसम में रूखी त्वचा में नमी की कमी, खिंचाव, खुजली और पैचेज जैसी समस्याएं आम हैं. ऐसे में सिर्फ सही लोशन ही आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है. इसलिए ड्राई स्किन वाले लोगों को ऐसा लोशन चुनना जरूरी है जो लंबे समय तक हाइड्रेशन दे सके और स्किन को पोषण भी पहुंचाए.
1. बादाम का तेल और एलोवेरा
घर पर बादाम का तेल और एलोवेरा जेल आपको आसानी से मिल जाएगा. इसके लिए आप आधा कप एलोवेरा जेल के साथ एक चौथाई कप बादाम का तेल लें और अच्छे से मिक्स कर लें. अब आपकी विंटर क्रीम तैयार है. दरअसल, इन दोनों सामग्रियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हाईड्रेट करते हैं और ड्राईनेस से छुटकारा दिलाते हैं.
2. शहद, ग्लीसरीन और नींबू
इस क्रीम को बनाना भी बेहद आसान है. इसके लिए आप 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच ग्लिसरिन, 1 चम्मच नींबू और 2 चम्मच ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. आपकी एक और विंटर क्रीम तैयार है. अगर आपके पास ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप इसके बिना भी क्रीम तैयार कर सकते हैं. इस नेचुरल क्रीम को सर्दियों में रोजाना इस्तेमाल कर आप ड्राईनेस से छुटकारा पा सकते हैं.
3. ग्लीसरीन, एलोवेरा जेल, गुलाबजल
इस विंटर क्रीम को बनाने के लिए आप आधा कप ग्लिसरिन, आधा कप गुलाबजल और आधा कप एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें. इससे एक क्रीम तैयार हो जाएगी जिसे आप एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर रख सकते हैं. सर्दियों के लिए ये क्रीम आपके लिए बेस्ट रह सकती है.
4. चेहरे के लिए विंटर क्रीम
सर्दियों में अपने चेहरे की स्किन को फ्रेश और मुलायम बनाए रखने के लिए भी आप एक विंटर क्रीम बना सकते हैं. इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 1 बड़े चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिक्स कर लें. इसमें आप विटामिन ई कैप्सूल भी मिला सकते हैं. इन सभी सामग्री को तब तक फेंटते रहें जब इसका क्रीमी टेक्सचर नहीं बन जाता है. इसके बाद क्रीम को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा की बदली आवेदन तिथि, 24 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया