2000 Notes: बैंकों में वापस लौटे दो हजार रुपये के 97.92% नोट, जनता के बीच अभी भी बचे 7409 करोड़ रुपये के नोट

2000 Notes : देश में 2000 रुपये नोट को बंद हुए लगभग एक साल से भी अधिक हो चुके है, लेकिन अभी तक 97.92 फीसदी नोट ही बैंकिंग प्रणाली में वापस आए हैं, जबकि 7,409 करोड़ रुपये के नोट अब भी जनता के बीच हैं.

ऐसे में गुरूवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि 2000 रुपये के 97.92 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और अब महज 7,409 करोड़ रुपये के नोट ही जनता के पास बचे हैं.

पिछले साल ही हुई थी नोट बंद करने की घोषणा

बता दें कि 19 मई, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की गई थी. एस वक्‍त प्रचलन में मौजूद नोटों का कुल मूल्य कारोबार के बंद होने पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. वहीं, अब केंद्रीय बैंक के अनुसार 31 जुलाई, 2024 को कारोबार के बंद होने पर घटकर 7,409 करोड़ रुपये हो गया.

इसे भी पढें:- Paris Olympics: भारत का तीसरा पदक, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में स्वप्निल ने जीता कांस्य


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *