RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से आज सुबह ही एक सर्कुलर जारी किया गया है. आरबीआई के इस सर्कुलर के मुताबिक, अब कार्ड जारीकर्ता यानि की कोई भी कार्ड बनाने वाली कंपनी किसी कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसा समझौता या डील नहीं करेगा जो बाकी कार्ड नेटवर्क की सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर को रोकता हो.
RBI: एक से अधिक कार्ड सलेक्ट करने का मौका
इसका मतलब है कि अब कार्ड जारीकर्ता कंपनी कस्टमर को एक से अधिक कार्ड नेटवर्क को सलेक्ट करने का मौका देगी. यह सर्विस कस्टमर को अगले रिन्यूल के समय पर मिलेगी.
इसे भी पढ़े:- आज होगा देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो टनल का आज आगाज, PM मोदी बंगाल को देंगे सौगात