Sensex Opening Bell: करोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में फिसल गए. हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 46.40 अंकों की तेजी के साथ 81,554.86 अंक पर कारोबार करता नजर आया, जबकि एनएसई निफ्टी 19.30 अंकों की तेजी के साथ 24,635.05 पर कारोबार करता दिखा.
पिछले दिन कैसा रहा कारोबार का हाल
इसके अलावा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईटीसी आदि शेयरों में तेजी देखी गई. हालांकि, बाजार हरे और लाल निशान में झूल रहा है. वहीं, सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से अधिक के नुकसान में रहा. इस दौरान वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई.
ऐसे में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक की गिरावट के साथ 81,508.46 अंक पर बंद हुआ था. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.80 अंक फिसलकर 24,619 अंक पर बंद हुआ था.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: कहीं घटा तो कहीं बढ़ा डीजल-पेट्रोल का दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव