Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1153 अंक की बड़ी गिरावट के साथ खुला. वहीं, शुरुआती कारोबार में यह 1.21 फीसदी या 1000 अंक गिरकर 79,191 पर करोबार करता हुआ नजर आया है.
कारोबार के शरुआत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर थे. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1.16 फीसदी या 280 अंक की गिरावट के साथ 23,918 अंक पर कोराबार करता हुआ दिखाई दिया. इसके अलावा, निफ्टी के 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान पर और 46 शेयर लाल निशान पर दिखे.
क्यों गिरा शेयर बाजार?
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की वजह, फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार की रात प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा बताई जा रहा है. इसकी मार्केट को पहले से ही उम्मीद थी. मार्केट इस बात पर नजर बनाए हुए था कि फेड साल 2025 में रेट कट को लेकर क्या संकेत देता है और इस मामले में निराशा हाथ लगी है. ऐसे में फेड का अनुमान है कि 2025 में 2 बार 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है. जबकि पहले यह अनुमान 4 बार 0.25 फीसदी की कटौती का था.
इन शेयरों में दिखी गिरावट
आकड़ों के मुताबिक, आज निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 2.20 फीसदी, हिंडाल्को में 2.14 फीसदी, टाटा स्टील में 1.97 फीसदी, बीईएल में 1.94 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.90 फीसदी देखने को मिली. वहीं, डॉ रेड्डी और टाटा कंज्यूमर के शेयर में सबसे अधिक तेजी दिखी है.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों के आज का हाल