Sensex Opening Bell:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन कैसे खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: करोबारी हफ्ते के आखि‍री दिन यानी आज भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 117 अंक की बढ़त के साथ 79,335.48 पर खुला. वहीं, शुरुआती कारोबार में यह 175 अंक गिरकर 79,061 पर ट्रेड करता दिखा.

शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 49 अंक गिरकर 23,902 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर थे.

इन शेयरों में दिखी गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक में 1.31 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 1.08 फीसदी, आईटीसी में 1.01 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 0.99 फीसदी और सिप्ला में 0.86 फीसदी दिखी. वहीं, सबसे अधिक तेजी टीसीएस में 1.23 फीसदी, एनटीपीसी में 1.17 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 0.88 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 0.55 फीसदी और इन्फोसिस में 0.48 फीसदी दर्ज की गई

इसे भी पढें:- Gold Price Today: यूपी में सस्‍ता हुआ सोना, ए‍क मिस्‍ड कॉल से जानें गोल्‍ड-सिल्‍वर का लेटेस्‍ट अपडेट





 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *