Parliament Session: राज्यसभा में हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Winter Session of Parliament: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विपक्षी गठबंधन के सांसदों का आज भी विरोध प्रदर्शन जारी है, ऐसे में  इस स्थिति को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

वहीं, लोकसभा ने देश में एक साथ चुनाव कराने से संबंधित दो विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. जबकि राज्‍य सभा में अंबेडकर मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यसूची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से शुक्रवार को दोनों विधेयकों को एक संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव है. समिति में लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल होंगे.

इसे भी पढें:-ICC Champions Trophy: ICC और PCB के बीच बनी सहमति, हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएंगी चैंपियंस ट्रॉफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *