Sensex Opening Bell: साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 404.34 अंक टूटकर 77,843.80 अंक पर खुला है. जबकि एनएसई 89.60 अंकों की गिरावट के साथ 23,554.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
करोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में बड़ी गिरावट है. इससे पहले सोमवार को मजबूत खुलने के बाद आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार में बिकवाली हावी हो गया था. ऐसे में आज बाजार के खुलते ही धड़ाम हो गया है. वहीं, यदि इंडेक्स पर नजर डालें तो आईटी, फार्मा, ऑटो समेत सभी प्रमुख सेक्टर में गिरावट है.
इसे भी पढें:- Gold Price Today: साल के आखिरी दिन सोने के कीमतों में उछाल, जानिए क्या हैं चांदी का हाल