Mahakumbh: महाकुंभ के लिए चलेंगी 3 हजार स्‍पेशल ट्रेंने, मिलेंगी ये सुविधाएं, इस दिन से करा सकते हैं बुकिंग

Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज जिले में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए शासन-प्रशासन से लेकर रेलवे तक सभी विभाग अलर्ट मोड में है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिए श्रमिकों की पूरी फौज इसे लेकर तैनात है. ऐसे में रेलवे ने भी इस खास मौके पर 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया, इसमें 560 ट्रेनें रिंग रेल रूट पर चलेगी.

9 स्टेशनों पर 560 टिकटिंग प्वाइंट

दरअसल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे द्वारा बताया गया कि आसपास के 9 स्टेशनों पर 560 टिकटिंग प्वाइंट बनाने की व्यवस्था की गई, जिसमें प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छेओकी, प्रयाग जक्शन, सुबेदार, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूसी स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन पॉइंट्स से रोज करीब 10 लाख टिकट बांटे जा सकते हैं. वहीं, महाकुंभ के मद्देनजर 15 दिन पहले ही टिकट लेने की व्यवस्था पहले से ही की गई है.

कुल 13000 ट्रेनें चलेंगी

रेलवे ने बताया कि रिंग रेल रूट पर भी ट्रेने चलाई जाएंगी, जिसमें  प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज,प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-माणिकपुर-झांसी रूट शामिल है. इस दौरान रेलवे 10000 से ज्यादा रेगुलर औऱ 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.

1186 सीसीटीवी लगाए गए

इतना ही नहीं, इसके अतिरिक्त रिंग रूट पर 560 ट्रेनें चलेंगी. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए 18000 से अधिक आरपीएस और एसआरपी के जवानों को भी तैनात किए जा रहे हैं. इसके अलावा, प्रयागराज जंक्शन पर 6 बेड वाले ऑब्जरवेशन रूम भी बनाए गए हैं, यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, ईसीजी मशीन, ग्लुकोमीटर, नेबुलाइजर और स्ट्रेचर की सुविधा रहेगी. जबकि सुरक्षा के मद्देनजर 1186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, इनमें से कुछ एआई टेक्नोलॉजी से चलती हैं.

1.5 लाख बनाए गए टॉयलेट

इसके अलावा, महाकुंभ में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 1.60 लाख टेंट और डेढ़ लाख टॉयलेट बनाए गए हैं, जिसकी साफ-सफाई के लिए 15,000 सफाई कर्मी भी तैनात किए जाएंगे. साथ ही पानी की सुविधा के लिए 1250 किमी लंबी पाइपलाइन भी बिछाई गई है. वहीं, 67,000 एलईडी, 2000 सोलर लाइट और 3 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. इनके अलावा, महाकुंभ में 9 पक्के घाट, 7 रिवरफ्रंट सड़कें और 12 किमी क्षेत्र में अस्थाई घाट बनाए जा रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए 7 बस अड्डे भी बनाए जा रहे हैं.

इसे भी पढें:-Sensex Opening Bell: मंगलवार को कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्‍स–निफटी का हाल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *