Sensex Opening Bell: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 129 अंक की बढ़त के साथ 80,072.99 पर खुला. इसके अलावा शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.60 फीसदी या 472 अंक की गिरावट के साथ 79,463 अंक पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.44 फीसदी या 106 अंक की गिरावट के साथ 24,081 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 32 शेयर लाल निशान पर थे.
इसे भी पढें:- Sports Awards 2024: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान, मनु भाकर-डी गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न