Mahakumbh 2025 को लेकर खास तैयारियों में जुटी प्रयागराज प्रशासन, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाए ये कदम

Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस खास मौके के लिए धार्मिक तैयारियों का रिहर्सल भी किया जा रहा है. बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 12 वर्षो बाद किया जाता है, जो इस बार 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक जारी रहेंगा. इस दौरान त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम) पर खास गंगा आरती का आयोजन किया गया.

इस महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में किसी भी प्रकार के अनहोनी को टालने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं.

महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन ने की खास तैयारियां

इस आयोजन के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर खास ध्‍यान देते हुए जिला प्रशासन की ओर से नए फायर स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है, जिसमें 365 वाहनों की तैनाती की गई है, जिससे आग लगने की स्थिति में तुरंत उचित कार्रवाई की जा सके. साथ ही अधिकारियों द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और मॉक ड्रिल्स का आयोजन किया जाएगा ताकि आग लगने की छोटी घटनाओं में आमजन न घबराएं.

सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं को लेकर एडीजी फायर पदम्जा चौहान ने कहा कि आग लगने की छोटी घटनाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे इस तरह की घटनाओं से लोग निपट सकें. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि उन्‍होंने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे टेंट में जाकर लोगों को जागरूक करें और मॉक ड्रिल का आयोजन करें, ताकि यदि आग लगने जैसी कोई छोटी-मोटी घटना होती है तो लोग घबराएं नहीं.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी जिला प्रशासन

उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा लोगों को यह भी सिखाया जाएगा कि इस प्रकार के अगलगी की घटनाओं पर कैसे नियंत्रण पाया जाए. वहीं, इस बार के महाकुंभ में जिला प्रशासन द्वारा लोगों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तकनीकी टूल्स का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसे लेकर अग्निशमन विभाग के एडीजी चौहान ने बताया कि प्रशासन द्वारा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और क्विक रिस्पॉन्स वाहनों की भी तैनाती बढ़ा दी गई है, इसके अलावा ऑल टैरेन वाहनों को भी महाकुंभ में तैनात किया जाएगा, जिससे हर तरह की स्थिति से निपटा जा सके, इसके लिए आग पर काबू पाने वाले रोबोट्स और मिस्ट बाइकों की भी तैनाती की गई है.

इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *