Sensex Opening Bell: करोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.35 फीसदी या 267 अंक की गिरावट के साथ 77,892 पर करोबार करता हुआ दिखा.
बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.35 फीसदी या 83 अंक की गिरावट के साथ 23,605 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर, 37 शेयर लाल निशान पर और 3 शेयर बिना किसी नुकसान के कारोबार करता हुआ दिखाई दिया.
निफ्टी के शेयरों का हाल
वहीं, निफ्टी के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी कोटक बैंक में 1.71 फीसदी, हिंडाल्को में 1.56 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.09 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.54 फीसदी और टीसीएस में 0.37 फीसदी रिकॉर्ड की गई. जबकि सबसे अधिक गिरावट लार्सन एंड टुब्रो में 1.58 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.40 फीसदी, ट्रेंट में 1.38 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 1.22 फीसदी और ओएनजीसी में 1.17 फीसदी देखने को मिली.
इसे भी पढें:- Gold Price Today : सोने-चांदी के कीमतों का लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या है आपके शहर में 24k गोल्ड का रेट