PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह जीवंत त्योहारों का समय है. कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है. वहीं, जल्द ही मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल, लोहड़ी जैसे त्योहार आने वाले हैं. हर जगह आनंदमय वातावरण है.
कदम कदम पर हमारी विरासत के दर्शन
पीएम मोदी ने कहा कि आज आप ओडिशा की जिस महान धरती पर जुटे हैं वो भी भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है. यहां कदम कदम पर हमारी विरासत के दर्शन होते हैं. सैकड़ों साल पहले भी ओडिशा से हमारी व्यापारी कारोबारी लंबा सफर करके बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानों तक जाते थे…
ओडिशा में आज भी बाली यात्रा का आयोजन होता है. दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था, उस समय हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था. हमारी इस विरासत का ये वही बल है जिसकी प्रेरणा से आज भारत दुनिया को कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है.
‘विकसित भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान’
वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस की थीम ‘विकसित भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है. आज मैं ओडिशा की धरती से सभी का अभिवादन करता हूं.
इसे भी पढें:-कौन है वी नारायणन जो होंगे ISRO के नए प्रमुख? एस सोमनाथ 14 जनवरी को हो रहें रिटायर