Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सपाट खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.57 फीसदी या 436 अंक की गिरावट के साथ 76,655 पर ट्रेड करता दिखा.
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.15 फीसदी या 34 अंक की गिरावट के साथ 23,277 पर ट्रेड करता दिखा. इसके अलावा, शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर, 22 शेयर लाल निशान पर और 6 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखाई दिए.
इन शेयरों में देखी गई तेजी
वहीं, निफ्टी पैक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी रिलायंस में 2.66 फीसदी, हिंडाल्को में 1.73 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 1.37 फीसदी, कोल इंडिया में 1.36 फीसदी और बीपीसीएल में 1.01 फीसदी दिखी. जबकि सबसे अधिक गिरावट इन्फोसिस में 4.14 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.99 फीसदी, इंडसइंड बैक में 1.40 फीसदी, कोटक बैंक में 1.37 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.19 फीसदी दर्ज की गई.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: संकष्टी चतुर्थी पर कैसा रहने वाला है सभी राशिवालों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल