Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को बिल्कुल फ्लैट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 61.44 अंकों की बढ़त के साथ 78,119.60 अंकों पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 46.15 अंकों की तेजी के साथ 23,649.50 अंकों पर खुला. वहीं, इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी बाजार ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया था.
लाल निशान में खुले इन कंपनियों के शेयर
इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, वहीं, 9 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 26 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 24 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले, जबकि इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: 7 फरवरी को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव