Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 250.02 अंकों की बढ़त के साथ 76,388.99 अंकों पर खुला, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 65.05 अंकों की तेजी के साथ 23,096.45 अंकों पर करोबार करता हुआ नजर आया.
इन शेयरों में दिखी बढ़त
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी की 11 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में थे. ऐसे ही निफ्टी 50 की 50 में से 31 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
इसके अलावा, 2 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करते हुए दिखाई दिए. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 1.40 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे, जबकि सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
इसे भी पढें:- Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज, रिश्तों में आएगी मिठास