Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे या यूं कहें तो पूरा वैलेंटाइन वीक ही सभी प्रेमी-जोड़े के लिए बेहद ही खास दिन होता है. खास तौर पर वैलेंटाइन डे उनके लिए और भी खास होता है, जो इस दिन अपने पार्टनर से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हो. ऐसे कई कपल्स होते हैं जो अपने प्यार का इज़हार रोमांटिक और हसीन मैसेज भो भेजकर भी करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए वैसे ही कुछ मैसेज लेकर आए है, जिससे आप उन्हें भेजकर अपने प्यार का इजहार कर सकते है. तो आइए पढ़ते हैं…
Valentine Day 2025: कुछ वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर लव
अगर एहसास हो तो
महसूस नहीं करों मुहब्बत को,
हर बार इजहार लबों से हो
ये जरूरी तो नहीं.
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है आपकी जुदाई का
आंखों में है नींद पर सोना नहीं चाहते.
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब तुम मुहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई.
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है!
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा साथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए बस तेरा ही साथ चाहिए.
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
यादों में तेरी हम प्यार करते है,
100 जन्म भी तुझ पर निसार करते है,
फुर्सत मिले तो आ जाना मेरी जिन्दगी में,
हम उसी पल का इंतजार करते है.
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
और पढ़े:-Pulwama Attack: पुलवामा के शहीदों को PM मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
Valentines Day 2025: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे? बड़ी मजेदार है इसके पीछे की कहानी