Ramzan से पहले जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, सीएम योगी ने भी दिया निर्देश

Ramzan 2025: यूपी में माह-ए-रमजान की शुरुआत से पहले ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है. 1 मार्च से शुरू हो रहे रमजान के मद्देनजर प्रशासन के आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा भी लिया. बता दें कि रमजान शुरू होने से  पहले आज यानी 28 फरवरी को जुमे की नमाज अता की जाएगी. इसको लेकर पुलिस महकमा अलर्ट पर है.

रमजान से पहले मुसलमानों के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया की तरफ  से एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समाज से अपील की है. साथ ही सीएम योगी ने भी जुमा की नमाज  की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं.

15 सूत्रीय महत्वपूर्ण एडवाइजरी

इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया द्वारा मुसलमानों के लिए 15 सूत्रीय महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें देश की सलामती भाईचारे के लिए दुआ की अपील है. साथ ही सहरी के वक्त सुबह शोर करने से बचने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा, नमाजी की गाड़ियां भी उसी जगह पर खड़ी की जाए जिससे कोई व्यवस्था खराब  न हो. ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने आगे कहा कि इस दौरान पड़ोसियों और मोहल्ले का ख्याल रखें और साफ सफाई का भी ध्यान रखें.

सीएम योगी ने भी दिए निर्देश

रमजान महीने को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही उन्‍होंने होली-रमजान का आयोजन शांतिपूर्ण कराए जाने की बात कही है. सीएम योगी ने होली, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी समेत आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन कराने के निर्देश दिए.

इसके अलावा, उन्‍होंने अधिकारियों को 14 मार्च (शुक्रवार) को पड़ने वाली होली पर विशेष रूप से सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. मुस्लिमों के रमजान को देखते हुए पहले ही निर्देश दिए गए.

संभल में सुरक्षा पुख्ता

वहीं, इस दौरान संभल में भी पुलिस विभाग फूंक-फूंककर अपने कदम रख रहा है. साथ ही शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस लगातार इस जुगत में है कि रमजान का सफल समापन हो और दंगा प्रभावित इलाके में किसी तरह की अनियमितता न हो.  ऐसे में अगर उपद्रवियों ने कोई षडयंत्र रचा, तो संभल पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी.

इसे भी पढें:- तुहिन कांत पांडेय होंगे SEBI के नए चेयरमैन, सरकार ने दी अहम जिम्मेदारी  


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *