Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 168 अंक की बढ़त लेकर 74,270 पर कारोबार करता हुआ नजर आया. वहीं, शुरुआती कारोबार में यह 0.36 फीसदी या 268 अंक की तेजी के साथ 74,370 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
बता दें कि शुरुआती बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.15 फीसदी या 33 अंक की बढ़त के साथ 22,530 पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया. निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 26 शेयर लाल निशान पर थे.
इन शेयरों में रही तेजी
इसके अलावा, निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 1.67 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.41 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.28 फीसदी, पावरग्रिड में 0.95 फीसदी, बीपीसीएल में 0.81 फीसदी दिखाई दी। वहीं, सबसे अधिक गिरावट इन्फोसिस में 3.11 फीसदी, विप्रो में 1.80 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.73 फीसदी, टीसीएस में 1.15 फीसदी और एचसीएल टेक में 1 फीसदी देखी जा रही है.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल