Sensex Opening Bell: नए वित्त वर्ष के पहले दिन कैसे खुला शेयर बाजार, जानिए क्‍या है सेंसेक्‍स–निफ्टी

Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मंगलवार को भयावह गिरावट देखने को मिल रही है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1174.84 अंकों की गिरावट के साथ 76,240.08 अंकों पर और एनएसई निफ्टी 50 290.50 अंकों की गिरावट के साथ 23,228.85 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

भारतीय शेयर बाजार के नए वित्त वर्ष की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इस दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दिन बाजार ने बड़ी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. आज बीएसई सेंसेक्स 532.34 अंकों की गिरावट के साथ 76,882.58 अंकों पर खुला. वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 178.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,341.10 अंकों पर खुला.

अन्‍य शेयरों का कैसा रहा हाल

बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 10 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और बाकी की सभी 20 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आए. जबकि निफ्टी 50 की 50 में से 26 कंपनियों के शेयर बढ़त नुकसान के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए तो 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.

इसे भी पढें:- Chaitra Navratri 3rd Day: चैत्र नवरात्रि की तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और मंत्र





 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *