Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी देखने को मिली. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 201 अंक की गिरावट के साथ 77,087 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.33 फीसदी या 257 अंक की बढ़त लेकर 77,541 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
इसके अलावा, सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी या 54 अंक की बढ़त के साथ 23,541 अंक पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
इन शेयरों में दिखा बदलाव
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 2440 शेयरों में से 1229 शेयर हरे निशान पर, 1157 शेयर लाल निशान पर और 66 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखाई दिए. वहीं, 7 शेयर अपने 52 वीक हाई पर, 126 शेयर अपने 52 वीक लो पर, 21 शयरों में अपर सर्किट और 51 शेयरों में लोअर सर्किट था. इस दौरान निफ्टी का कुल मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 409.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसे भी पढें:- Olympics 2036 की मेजबानी करेगा भारत! खर्च करने पड़ सकते हैं 64 हजार करोड़