Stock Market: मुहूर्त ट्रेडिंग के ठीक अगले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी तबाही देखने को मिली. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के वजह से शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक आज गिरावट लेकर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 941.88 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट लेकर 78,782.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 309.00 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट लेकर 23,995.35 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स निफ्टी का हाल
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. केवल 4 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 50 की भी 50 में से 42 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए. बाकी के 8 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आई गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई. निफ्टी रियल्टी 2.93 फीसदी के साथ इनमें शीर्ष पर रहा. ट्रेडिंग सेशन के दौरान एक समय, बीएसई सेंसेक्स लगभग 1,500 अंक तक गिर गया, लेकिन बाद में यह अपने कुछ नुकसान को कम करने में सफल रहा.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर के दौरान भारत में 94,017 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. अक्टूबर में एक महीने में अब तक की सबसे अधिक बिकवाली की गई.
ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने 37.5 गीगावाट की कुल क्षमता वाले 50 सौर पार्क को दी मंजूरी